Adhuri Dastaan (unfinished Tale)


अधूरी दास्तान (Unfinished Tale)



 लॉकडाउन के बाद जिंदगी आसान चल रही थी | मेरा चयन आईआईटी में तो नहीं पर मेरे शहर के किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में हो गया था। मेरी कॉलेज को लेकर आशाएं बहुत थी | कॉलेज के शुरूआत के दिनों में मैं तो कॉलेज नहीं जा पाया, पर जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि ये तो बड़ी ही अलग सी दुनिया है | यहां सब अपने-अपने ग्रुप बना चुके हैं। एक तरफ वो लोग थे जो कॉलेज से कुछ सीख कर अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहते थे, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग थे जो यहां यादे बनाने आए थे ताकि जीवन में वो उन्हें आगे लेकर जा सके | वो इंग्लिश मे कहते है ना!

"What I remember most about high school are the memories I created with my friends." - J.J. Watt

वैसे ही मैं भी चला गया यादों को समेटने। वो मेरे क्लास का पहला दिन था जैसे ही मैंने क्लास में कदम रखा मुझे एक बहुत खूबसूरत लड़की दिखाई दी | मानो कि जैसे मेरा दिल उसपे आगया था, समय थम सा गया, हवाएं रुक-रुक के चलने लगी, सारा कुछ स्लो मोशन में होने लगा | मैं मानता हूं कि ये सब फिल्मी लाइनें हैं ये सब असल जिंदगी में नहीं होती। पर मेरा यकीन करो ये मेरे जीवन का पहला आकर्षण था | मेरे साथ वो सब हो रहा था, जो एक रोमांटिक बॉलीवुड फिल्म में होता है । मुझे पता नहीं मेरे साथ क्या होरा था, मेरे दिल में क्या चल रहा था, पर मैं वो सब महसूस कर रहा था | पर जो भी था जैसा भी था मुझे अच्छा लग रहा था |


मानो के जैसे मैंने उसके साथ अपना फ्यूचर प्लान कर लिया था | पर जैसे ही मैंने क्लास में कदम रखा और पता करा फिरजो पता चला उसे सुनकर तो मेरा दिल बैठ सा गया | जिसके साथ मैंने अपना फ्यूचर प्लान किया था, वह तो कॉलेज की सबसे प्रसिद्ध लड़की थी। और मैं तो उस कॉलेज का बैकग्राउंड कैरेक्टर भी नहीं था | बुरा तो तब लगा जब मुझे पता लगा कि उसे ये प्यार व्यार नहीं पसंद है। पर मैं उसे कैसे बताऊं कि मेरा तो सच्चा वाला प्यार है । पर मैंने ये सब उससे ना बताते हुए अपनी भावनाओं को अपने दिल में समेट कर रखलिया | पर जैसे-जैसे दिन गुजारने लगी मेरी इच्छा उसके प्रति और भी बढ़ाने लगी | फ़िर उन इच्छाओ ने शब्दों का सहारा लिया और कविताओं के रूप में बहार आने लगी |


वो जाकिर भईया कहते हैं ना :-

हर एक कॉपी के पीछे कुछ ना कुछ खास लिखा है,

बस इस तरह तेरे मेरे इश्क का इतिहास लिखा है।

 तू दुनिया में चाहे जहाँ भी रहे। 

अपनी डायरी में मैंने तुझे अपने पास लिखा है।


तो इसी प्रकार हम ने भी अपनी कॉपी के पीछे उनके अंदाज़, उनकी हंसी, उनके किस्से, कविताओं के रूप में लिखना शुरू कर दिया | ये किताब उन्ही सब एक तरफ़ा कहानियाँ, किस्सो, और कविताओं का संगम है | आशा करता हूं कि आप सबको मेरा लेकन पसंद आएगा |

तो चलिए इन कविताओं के सफर शुरू करते हैं । यह सफर मेरे जीवन की पहली कविता से शुरू होता है । हो सकता है कि आपको मेरी कविता पसंद आये या ना आये। पर मेरा यकीन कीजिए जैसे- जैसे मेरा प्यार उनके लिए बढ़ता गयाजैसे-जैसे दूरियां बढ़ती गई, वैसे-वैसे मेरी कविताओ में गहरीयां बढ़ती गई। तो एक तरफ प्यार में सबसे दर्दभरा और सुकून देने वाला एक दौर आता है जिसे हम 'इंतजार' कहते हैं । तो उसी इंतजार के ऊपर कुछ पंक्तियाँ लिखी है ।

यह पढ़ने के लिए कि कैसे एक तरफा प्रेमी ने अपनी अस्वीकृति को एक पुस्तक लिखने और प्रकाशित करने में बदल दिया, अमेज़ॅन और फ्लिपकार्ट पर मेरी "अधूरी दास्तान " खरीदें।

Buy Now


Listen



Comments

Popular posts from this blog

मैं ही अच्छा था

बिहार और बिहारी