Adhuri Dastaan (unfinished Tale)
अधूरी दास्तान (Unfinished Tale) लॉकडाउन के बाद जिंदगी आसान चल रही थी | मेरा चयन आईआईटी में तो नहीं पर मेरे शहर के किसी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में हो गया था। मेरी कॉलेज को लेकर आशाएं बहुत थी | कॉलेज के शुरूआत के दिनों में मैं तो कॉलेज नहीं जा पाया, पर जब मैं वहां पहुंचा तो देखा कि ये तो बड़ी ही अलग सी दुनिया है | यहां सब अपने-अपने ग्रुप बना चुके हैं। एक तरफ वो लोग थे जो कॉलेज से कुछ सीख कर अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहते थे, तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग थे जो यहां यादे बनाने आए थे ताकि जीवन में वो उन्हें आगे लेकर जा सके | वो इंग्लिश मे कहते है ना! "What I remember most about high school are the memories I created with my friends." - J.J. Watt वैसे ही मैं भी चला गया यादों को समेटने। वो मेरे क्लास का पहला दिन था जैसे ही मैंने क्लास में कदम रखा मुझे एक बहुत खूबसूरत लड़की दिखाई दी | मानो कि जैसे मेरा दिल उसपे आगया था, समय थम सा गया, हवाएं रुक-रुक के चलने लगी, सारा कुछ स्लो मोशन में होने लगा | मैं मानता हूं कि ये सब फिल्मी लाइनें हैं ये सब असल जिंदगी में नहीं होती। पर मेरा यकीन क...